05). मंड़ई गीत (Madaie Geet)

* बॉस के विनिर्मित, मयूर पंख और कौड़ियों से जड़ित यह मॅड़ई स्तम्भ के समान होता है जिसे हिलाते-डुलाते रावत नाचते है।
* छत्तीसगढ़ रावत जाति का यह मॅड़ई,सर्वाधिक महत्व का त्यौहार होता है।
Image result for रावत नाचा* इस त्यौहार की प्राचीन परंपरा पर प्रकाश डालते हुए दयाशंकर शुक्ल ने लिखा हैै, मॅड़ई छत्तीसगढ़ का जातीय * नृत्य उत्सव की परंपरा वैदिक काल से चली आ रही है।
* कार्तिक शुक्ल पक्ष एकदशी के दिन रावत अपने देवी-देवताओं की पूजा कर अपनी मड़ई अपने यजमानों के * यहॉ जा-जाकर गाजे बाजे के साथ करते है।
* नृत्य के साथ बजाने का विशेष महत्व हैै।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for Comment..