03) गौरा गीत (Gaura Geet)


* गौरा भी मुख्यता नारी पर्व है जो दीपावली के बाद धूमधाम से मनाया जाता है। 

* गौरा के अवसर पर महादेव और पार्वती की प्रतिमाएं स्थापित की जाती है और उन्हीं का पूजन किया जाता है। 

Image result for diwali* गीत-गाते नारियॉ इतनी भाव-विभोर हो जाती है कि इन पर देवता चढ़ जाता है, जिसे ‘देवचघी‘ या ‘देवता बइठई‘ के नाम से जाना जाता है। 

* इन गीतों में महादेव और पार्वती स्तुति के अलावा ऐतिहासिक और पौराणिक घटनाओं का उल्लेख मिलता है।


1 टिप्पणी:

Thank you for Comment..