11). बीरम गीत (Biram Geet)

* बीरम गीत खानाबदोंश देवार जाति की स्त्रियों द्वारा गाया जाने वाला गीत है। 
* घुमक्कड़ स्वभाव के कारण इन प्रचलित बीरमगीतों में विभिन्न क्षेत्रों के ऐतिहासिक संदर्भो का बखान मिलता है। 
* बीरमगीत के मध्य जब स्त्रियॉ चूड़ी खनकाती है, तब यह गीत उनके करूण एवं हृदयविदारक जीवन से मिलकर रस की वर्षा करता है।

बालगीत 

* छत्तीसगढ़ के बालक-बालिकाओं के गीत भी बड़ी संख्या में प्रचलित है। 
बच्चे इन गीतों को खेलते समय गाते है। 
* मनोरंजन हेतु बने हुए गीतों में कहीं कहीं बाल मनोविज्ञान की बातें भी कहीं गई है। 
* बाल गीतों में प्रमुख गीतों - अटकन-बटकन, फुगड़ी, डॉडीपौहा, भौंरा, कबड्डी गेंड़ी आदि है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for Comment..