10). पंथी गीत (Panthi Geet)

* पंथी गीत सतनाम पंथ के नृत्यगीत है। ‘
* पथ समुदाय बोधक शब्द है। पंथी गीत में सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरूघासीदास के दिव्य जीवन के वैभव और पंथ के महात्मय का गायन किया जाता है।
* गुरू घासीदास और कबीरदास छत्तीसगढ़ अंचल में सर्वाधिक लोकप्रिय संत के रूप में प्रतिष्ठित है।
* इन्होंने सत्य और ज्ञात का पक्ष ग्रहण कर आचरण की सभ्यता और सहजता पर बल दिया।
* धर्म को अभिजात्य वर्ग के अतिवादी आग्रहों से मुक्त कर सामान्य जन के लिए सुलभ एवं सुगम बनाया।
* वस्तुतः पंथीगीत सत्य की जय का नृत्य गीत है।

1 टिप्पणी:

Thank you for Comment..