04). करमा गीत (Karma Geet)


* पुरूष वर्ग के प्रमुख नृत्यगीत के नाम से अभिहित करमा नृत्य के संबंध में अनेक दंतकथाए प्रचलित है।
* एक विशिष्ट किंवदंती के अनुसार ‘कर्मसेमी‘ वृक्ष की शाखा की, देवता के रूप में स्थापना की जाती है और उसी का पूजन किया जाता है।
* नृत्य के साथ उच्च स्वर में गीत गाए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for Comment..